Uttarakhand- वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए कार्बेट में हाई अलर्ट…….. निरस्त हुई फील्ड स्टाफ की छुट्टियां

उत्तराखंड राज्य के कार्बेट टाइगर रिजर्व जो कि उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा है वहां पर होली के त्यौहार को देखते हुए विशेष चौकसी बरती जा रही है। वन्यजीवों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और इसके साथ होली के त्यौहार के दौरान फील्ड स्टाफ की छुट्टियां भी निरस्त कर दी गई है। बता दें कि होली के त्यौहार के बीच शिकारी मौका पाकर घुसपैठ कर सकते हैं और ऐसे में वन्यजीवों की सुरक्षा के लिहाज से कार्बेट बेहद ही संवेदनशील है। बीते सालों में होली की छुट्टियों का लाभ उठाकर शिकारियों ने जंगल में घुसपैठ करने का प्रयास किया था और इस बार अब फील्ड स्टाफ की छुट्टियां निरस्त कर दी गई है और सीटीआर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जंगल में पहले भी घुसपैठ की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। ऐसे में सीटीआर निदेशक डॉ. धीरज पांडे ने कर्मचारियों की छुट्टी होली तक निरस्त कर दी है। इस समय किसी भी कर्मचारी को आकाश नहीं मिलेगा और कार्बेट के प्रत्येक रेंज में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है तथा फील्ड स्टाफ को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने अपने क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग करें और जंगल के दूरस्थ क्षेत्रों में नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे का प्रयोग किया जाए। होली के दौरान आपात परिस्थितियों में ही कर्मचारियों को अवकाश मिलेगा अन्यथा इस बीच कार्बेट के कर्मचारियों को अवकाश नहीं दिया जाएगा।