उत्तराखंड:- लालकुआं में लगेगा हाईटेक दूध संयंत्र…. पारित हुआ बजट…. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के लालकुआं में अब 1.20 अरब की लागत के साथ हाईटेक दूध संयंत्र लगने जा रहा है इसके लिए नैनीताल दुग्ध संघ का 247 करोड़ का बजट पारित हो चुका है। बता दें कि नैनीताल दुग्ध उत्पादक सरकारी संघ लालकुआं लोगों को रोजगार व उनकी आमदनी बढ़ाने में सफल रहा है और यह बात केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट द्वारा भी कही गई है। वह बीते शनिवार को भीमताल के एक रिसॉर्ट में आयोजित नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के 74वें वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे, उनके द्वारा कहा गया कि लालकुआं में अत्याधुनिक दूध संयंत्र लगने जा रहा है और इसके लिए नैनीताल दुग्ध संघ का बजट भी पारित हो चुका है।

इसके साथ ही संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के द्वारा दुग्ध उत्पादकों की दुग्ध क्रय दर ₹1 बढ़ाने की घोषणा भी की गई और अध्यक्ष मुकेश बोरा द्वारा कहा गया कि दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किसानों के दुग्ध क्रय मूल्य दरों में एक वर्ष के भीतर ₹8 की वृद्धि की जो कि अब तक के इतिहास में सबसे बड़ी है और नैनीताल दुग्ध संघ की ओर से होम एज कॉउ मिल्क बाजार में उतर गया है साथ ही टेट्रा पैक में आंचल दूध, लस्सी और छाछ को लांच किया गया है। इस दौरान यह भी बताया गया कि एनसीडीसी योजना के अंतर्गत दो, तीन और पांच दुधारू गाय की इकाई स्थापित करने हेतु सामान्य वर्ग के लाभार्थियों के लिए 50 और अनुसूचित व सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए 75% का अनुदान दिया जा रहा है जिससे उन्हें लाभ मिलेगा।