
जनपद चम्पावत- श्री देवेंद्र पींचा पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत* के निर्देशानुसार तथा छेत्राधिकारी महोदय चंपावत/टनकपुर/ स्पेशल ऑपरेशन के निर्देशन में जनपद चम्पावत के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत लोगों के खोये हुए मोबाइल फोनों को बरामद करने हेतु प्रभारी मोबाइल रिकवरी सैल एवं सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
उक्त के क्रम में माह दिसम्बर 2021 में जनपद चम्पावत में मोबाइल रिकवरी सैल एवं थाना पुलिस टीमों द्वारा अलग अलग थाना क्षेत्रान्तर्गत 18 व्यक्तियों के खोये हुए 18 मोबाइल फोन, कीमती 2,88,000/-रूपये को बरामद किया गया। जिन्हे आज दिनांक 29.12.21 को श्री अभिनव चौधरी छेत्राधिकारी महोदय स्पेशल ऑपरेशनस द्वारा सभी मोबाइल स्वामियों को पुलिस कार्यालय चम्पावत में मोबाइल उनके सुपुर्द किए गए। जिसमें थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत 01, थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत 08, कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत 01, थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत 07, *थाना पाटी क्षेत्रान्तर्गत 01 व्यक्ति के खोये हुये मोबाइल बरामद किये गये।
पुलिस टीम –
01- उ0नि0 मनीष खत्री प्रभारी मोबाइल रिकवरी सैल
02-कानि0 विनोद जोशी
03-कानि0 भुवन पाण्डेय
