Uttarakhand:- राज्य में यहां केवल एक छात्र से चल रहा है स्कूल…… पढ़ाने के लिए है दो शिक्षक

उत्तराखंड राज्य के नैनीताल में केवल एक छात्रा के भरोसे स्कूल चल रहा है और उसे पढ़ाने के लिए भी दो टीचर यहां पर तैनात है। बता दे कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय घुंघरू में बीते सालों विद्यार्थियों की संख्या में काफी कमी आई है और कमी होते होते यहां पर केवल एक बच्चा रह गया। विद्यार्थी को पढ़ाने का जिम्मा दो शिक्षकों पर है। सरकारी विद्यालयों में अक्सर शिक्षकों की कमी का मामला सामने आता है मगर यहां कुछ अलग ही मसला है यहां पर शिक्षक दो है और बच्चा केवल एक ही है।

बता दे कि घुग्घू ग्राम सभा के आसपास 500 से अधिक आबादी है और इस ग्राम सभा के बच्चों के लिए यही निकट का एक विद्यालय है मगर गांव में विद्यालय होने के बावजूद बच्चों को दूसरे जगह जाकर प्राथमिक शिक्षा लेनी पड़ रही है। बीते वर्ष वीडिओ द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया था जिसमें विद्यार्थियों की संख्या कम होने की बात सामने आई थी और संचालन को लेकर आ रही दिक्कत की शिकायत डीएम से की गई मगर स्थिति अभी भी पहले जैसी है और यहां एक बच्चे के सहारे पूरा स्कूल चलाया जा रहा है।