
हरिद्वार में बुखार से डॉक्टर, युवक और दो महिलाओं की मौत की खबर सामने आई है|
बहादुरपुर जट, नसीरपुर कलां गांव में बुखार की दहशत फैली हुई है| यहां, बुखार से दो महिलाओं, एक युवक और अलीपुर में चिकित्सा की मौत हो गई| लगातार मौत होने से गांव में कोहराम मचा हुआ है| ग्रामीणों में दहशत से दोनों गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है|
बता दें, पिछले कई दिनों से सभी लोग बुखार से पीड़ित थे और इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा था|
दो माह के भीतर गांव बहादरपुर, पदार्थ, नसीरपुर कलां, एकड़ कलां, बहादुरपुर जट आदि गांवों में बुखार से दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग अब भी बुखार से पीड़ित है| बुखार से लगातार हुई मौत को लेकर ग्रामीण अब अपना धैर्य खो चुके हैं| मंगलवार को गांव की दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्ति किया| उन्होंने मामले को लेकर शासन और प्रशासन तक गुहार लगनी शुरू कर दी है|
