
उत्तराखंड राज्य में अब वन्यजीवों से निपटने के लिए एनसीसी कैडेट का सहारा लिया जाएगा। बता दे कि मानव- वन्यजीव संघर्ष से जूझ रहे राज्य में आने वाले दिनों में नेशनल कैडेट कोर के 42000 से ज्यादा कैडेट आमजन को जंगली जानवरों के हमले और उनसे जागरूक रहने के गुण सिखाएंगे। इस मामले में वन विभाग और एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड हाथ मिलाने जा रहे है। यह कसरत अब अंतिम दौर में पहुंच चुकी है और इसकी शुरुआत अगले माह वन्य प्राणी सप्ताह के अवसर पर की जाएगी। बता दें कि पूरे देश में यह एक अनूठी पहल होगी जब एनसीसी कैडेट इस मोर्चे पर उतरेंगे। बता दें कि राज्य में आमजन को जंगली जानवरों से कैसे निपटना है और उन्हें कैसे जागरूक रहना है इस संबंध में एनसीसी कैडेट उन्हें विशेष तरीके सिखाएंगे और जागरूक भी करेंगे। उत्तराखंड राज्य में पहाड़ी एवं मैदानी दोनों तरह के क्षेत्र में वन्यजीवों का खौफ जारी है। गुलदार, बाघ, हाथी ,भालू जैसे वन्य जीव हमले के कारण अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं और खेती को भी जंगली जानवर तबाह कर रहे हैं इसलिए इस मामले में विभिन्न कदम उठाने के साथ ही जन- जागरूकता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है और इसकी शुरुआत कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से हो चुकी है और अब विभाग इसके लिए एक और बड़ा कदम उठाने जा रहा है जिसमें एनसीसी कैडेट्स की मदद ली जाएगी।

