Uttarakhand- केदारनाथ हेलीपैड में हेलीकॉप्टर ने कुछ इस तरह की लैंडिंग वीडियो हुआ वायरल…. जांच शुरू

देहरादून। बीते 31 मई 2022 को केदारनाथ हेलीपैड में एक निजी कंपनी के हेलीकॉप्टर ने कुछ इस तरह से लैंडिंग की, कि नगर विमानन महानिदेशालय ने इसका संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल मामला यह था कि बीते 31 मई को केदारनाथ में थंपी हेली एविएशन का हेलीकॉप्टर तेज हवा और धुंध के बीच अनियंत्रित हो गया और उसने काफी झटके सेल लैंडिंग की और जैसे ही वह नीचे उतरा तो जमीन की सतह से उछल कर 270 डिग्री घूमने के बाद फिर उसने हेलीपैड पर लैंडिंग की हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ मगर हेलीपैड पर मौजूद व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया जो कि काफी तेजी से वायरल हो गया और इसका संज्ञान लेते हुए नागर विमानन महानिदेशालय ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है तथा इसके लिए एडवाइजरी जारी कर कहा गया है कि केदारनाथ में चल रही तेज हवाओं को देखते हुए पायलट को सावधानी बरतनी चाहिए थी, और तेज हवाओं के कारण पायलट को हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करने के बजाय उसे बेस वापस लेकर जाना चाहिए था।