
उत्तराखंड राज्य में स्थित चारों धामों की यात्रा समापन की ओर है और केदारनाथ धाम के कपाट 23 अक्टूबर को भैया दूज पर बंद हो रहे हैं, कपाट बंद होने के बाद हेली सेवा का संचालन भी बंद हो जाएगा। 12 अक्टूबर तक की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुक हो गए हैं और उसके बाद अब पोर्टल फिर से अंतिम चरण की यात्रा के लिए खोला जाएगा। गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी से 6 एविएशन कंपनियों के माध्यम से हेली सेवा संचालित है और यात्रा के अंतिम चरण में बाबा केदार के दर्शन के लिए हेली सेवा के टिकटों के लिए लोगों में काफी उत्साह है ऐसे में आईआरसीटीसी ने अंतिम स्लाट के लिए बुकिंग की तिथि जारी कर दी है। 8 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे वेबसाइट खोली जाएगी जिसमें 13 से 21 अक्टूबर की यात्रा के लिए यात्री टिकट बुक कर पाएंगे।