Uttarakhand:- राज्य में 20 जून तक फुल हुई हेली सेवा….. अब इस माह से शुरू होगी बुकिंग

उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा के लिए हवाई सेवा की बुकिंग शुरू कर दी गई थी और केदारनाथ हेली सेवा 20 जून तक फुल हो गई है। पहली बार सितंबर और अक्टूबर के लिए भी बुकिंग की जाएगी। राज्य में 10 मई से केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ यात्रा शुरू होने जा रही है और शनिवार को कुछ ही घंटे के भीतर 10 मई से 20 जून तक सभी टिकट बुक हो गए तथा मानसून सीजन को छोड़कर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने सितंबर तथा अक्टूबर की हेली सेवाओं की बुकिंग विंडो भी खोल दिए।

केदारनाथ के लिए अब 20 जून तक कोई भी बुकिंग नहीं हो पाएगी क्योंकि तब तक सभी टिकट बुक हो गए हैं। यूकाडा के सीईओ सी रवि शंकर ने कहा कि 20 जून से लेकर जुलाई और अगस्त में हेली सेवा ऑपरेटर कम रहते हैं इस अवधि में बुकिंग नहीं की जा रही है और तीर्थ यात्रियों को सितंबर तथा अक्टूबर की अवधि में हेली सेवा प्रदान की जाएगी। इस बार चार धाम यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में काफी कम समय में पंजीकरण भी काफी अधिक मात्रा में हो रहे हैं और हेली सेवा भी फुल हो चुकी है। बता दे कि महाराष्ट्र से सबसे अधिक यात्रियों ने केदारनाथ के लिए हेली सेवा की बुकिंग की है और दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश है।