Uttarakhand- भारी बारिश ने मचाई तबाही……मंडी तक सामान नहीं पहुंचा पा रहे हैं किसान, पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश का दौर जारी है जिससे किसानों को मंडी तक सामान पहुंचाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन से सड़क बाधित है और मोटर मार्ग बंद होने के कारण मंडियों में सामान नहीं पहुंच पा रहा है जिससे फसल खराब होने का डर किसानों को सता रहा है। बता दे कि आजकल जौनसार बावर में टमाटर, हरा धनिया, हरी मिर्च, शिमला मिर्च आदि सब्जियों का उत्पादन बड़े स्तर पर हो रहा है और वर्षा काल में बंद मार्गों के कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। वर्षा के कारण किसान मंडी तक अपना उत्पादन नहीं पहुंचा पा रहे हैं जिससे उन्हें नुकसान झेलना पड़ रहा है। यही नहीं बल्कि मार्ग बाधित होने के कारण तीर्थ यात्रियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तथा गांव में रहने वाले ग्रामीण कृषकों का जनजीवन अस्त- व्यस्त हो रहा है।फसल खराब होने के कारण इस बीच टमाटर भी काफी महंगा हो गया है जिससे उपभोक्ताओं को धन संबंधी परेशानियां झेलनी पड़ रही है।