![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में अगस्त माह के अंतिम दिनों से मानसून ने एक बार फिर से गति पकड़ ली है और आज राज्य के कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि पिछले दो-तीन दिनों से देहरादून, नैनीताल और उसके आसपास के क्षेत्रों में बौछार का दौर जारी है लेकिन आज दिनांक 4 सितंबर 2022 को रविवार के दिन इसमें और अधिक तेजी आ सकती हैं मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून समेत सात जिलों में भारी बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है और इस दौरान लोगों से नदी नालों के किनारे और पर्वतीय क्षेत्रों से दूर रहने को कहा गया है।
बता दें कि बीते शनिवार को राज्य के कुछ क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहे और कहीं-कहीं हल्की धूप भी खिली मगर दोपहर बाद मौसम बदल गया। कई जिलों में बौछारें पढ़ी और वहीं दूसरी तरफ चारधाम यात्रा मार्ग पर हल्की हल्की बौछारें में पड़ी। बता दे कि भूस्खलन के कारण ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तोला घाटी 4 घंटे तक बंद रहा। मौसम विभाग के अनुसार आज 4 सितंबर को राज्य के देहरादून, टिहरी, चमोली, नैनीताल ,पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत समेत कई कई जिलों में बारिश हो सकती हैं।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)