Uttarakhand-भारी बारिश का अलर्ट जारी…… इन 9 जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में पिछले कई दिनों से मानसून सक्रिय होने के कारण बारिश का सिलसिला जारी है। बता दें कि राज्य में आज दिनांक 20 जुलाई 2022 को बुधवार के दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस दौरान भारी बारिश के कारण देहरादून, नैनीताल के 9 जिलों में स्कूल भी बंद करवा दिए गए हैं और चेतावनी दी गई है कि इस दौरान पहाड़ों पर भूस्खलन हो सकता है उन क्षेत्रों में नदी नाले उफान पर आ सकते हैं। और इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार बुधवार के दिन प्रदेश में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़ और हरिद्वार में भारी बारिश हो सकती है इसके लिए यहां पर स्कूल भी बंद करवा दिए गए हैं।