Uttarakhand- राज्य के इन क्षेत्रों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी….. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में बारिश का दौर लगातार बना हुआ है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बीते कई समय से बारिश हो रही है। राज्य में मानसून के दस्तक देने के बाद से ही बौछारें पड़ रही है जिससे लोगों की समस्याएं भी बढ़ रही हैं। क्योंकि बारिश के चलते कई सड़कें बंद हो चुकी है और लोगों को आवागमन में भी असुविधा हो रही है। कुमाऊं में भारी बारिश के कारण कई जगह झीलों का निर्माण हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 4 दिन तक प्रदेश में वर्षा का क्रम बना रह सकता है। आज दिनांक 3 जुलाई 2023 को सोमवार के दिन प्रदेशभर के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बता दे कि आज बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है साथ ही ज्यातर क्षेत्रों का तापमान सामान्य से नीचे बना रह सकता है। वहीं मैदानी इलाकों में देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो राज्य में कुछ दिनों तक इसी प्रकार मौसम का मिजाज बना रह सकता है। नैनीताल समेत कुमाऊं के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।