Uttarakhand- भारी पड़ी लापरवाही……. अब मंत्री की मंजूरी के बिना इस विभाग में नहीं मिलेगी छुट्टी

उत्तराखंड राज्य में कृषि और उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने बीते शुक्रवार को उद्यान निदेशक के कैंप कार्यालय में छापा मारा और इस दौरान अधिकारी बिना जानकारी दिए छुट्टी पर थे। अधिकारियों की यह लापरवाही उन्हें काफी भारी पड़ी और अब अधिकारियों को कृषि और उद्यान मंत्री गणेश जोशी के कार्यालय में बिना जानकारी दिए कोई भी छुट्टी नहीं मिलेगी। उनकी छुट्टी पर मंत्री द्वारा रोक लगा दी गई है। बता दें कि जैसे ही उद्यान निदेशक के कैंप कार्यालय में कृषि और उद्यान मंत्री गणेश जोशी छापा मारने के लिए पहुंचे वहां पर हड़कंप का माहौल छा गया। कार्यालय में बिना अनुमति के गैरहाजिर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश में मंत्री द्वारा दिए गए हैं। साथ में उन्होंने कहा है कि उनके कार्यालय को बिना जानकारी दिए कोई भी अधिकारी छुट्टी पर नहीं जाएगा और इस मामले में अनदेखी अधिकारियों को भारी पड़ेगी। दफ्तर पहुंचने पर मंत्री जोशी को पता चला कि ज्येष्ठ उद्यान निरीक्षक अरुण पांडे कार्यालय में मौजूद नहीं है और वह प्रदेश के प्रमुख कर्मचारी संगठन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष भी है तथा उनके पास सचिवालय का चार्ज भी है तभी मंत्री द्वारा तत्काल सचिवालय में फोन करके पूछा गया तो जानकारी मिली कि पांडे वहां भी नहीं है जिसके बाद उन्होंने उनके रिपोर्टिंग अधिकारी से पूछा तो उन्होंने छुट्टी का आवेदन ना मिलने की जानकारी दी। जिसके बाद कृषि एवं उद्यान मंत्री जोशी काफी आक्रोशित हुए और उन्होंने बिना कार्यालय में जानकारी दिए छुट्टी लेने पर रोक लगा दी है।