Uttarakhand:-राज्य में लगातार बढ़ रही है गर्मी…… टूटा 10 वर्षों का रिकॉर्ड

उत्तराखंड राज्य में जब से बारिश होनी बंद हुई है तब से लगातार धूप के कारण लोगों को काफी अधिक गर्मी महसूस हो रही है। बता दे कि राज्य में गर्मी में काफी अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जून के दूसरे सप्ताह में गर्मी से लोगों का हाल बुरा है। दून का अधिकतम तापमान 40 से पार जा रहा है। बीते कुछ दिनों से गर्मी अपने तेवर दिखा रही है। बीते मंगलवार को एक बार फिर बीते 10 सालों का रिकॉर्ड गर्मी ने तोड़ दिया। देहरादून की रिकॉर्ड तोड़ गर्मी ने दिन में लोगों को सुलझाया और रात में उमस के कारण लोग परेशान रहे।

अधिकतम 7 डिग्री तापमान की बढ़ोतरी के साथ बीते मंगलवार को देहरादून का तापमान एक 4q.8 डिग्री दर्ज किया गया और बीते 10 वर्षों में यह अब तक का सबसे अधिक तापमान है। जून में गर्मी काफी परेशान कर रही हैं और ऐसे में बारिश न होने के कारण लोगों को पेयजल संबंधी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। तापमान में बढ़ोतरी के कारण मैदानी क्षेत्र के लोगों को गर्म हवाएं भी परेशान कर रही हैं और मानसून से पहले बारिश के आसार भी काफी कम नजर आ रहे हैं तथा आज पर्वतीय इलाकों में गर्जन के साथ बिजली चमक सकती हैं। केंद्र की ओर से उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के कुछ इलाकों में बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।