Uttarakhand:- राज्य में गर्मी ने तोड़े रेकॉर्ड……..जानिए कितना पहुंचा तापमान

उत्तराखंड राज्य में गर्मी लगातार रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। बता दें कि राज्य के हल्द्वानी में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया हैं और वही न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

उमस भरी गर्मी के चलते दिनभर लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। बीते मंगलवार को राज्य के कई क्षेत्रों में काफी गर्मी का एहसास हुआ और उमस बढ़ने से लोगों के हाल बेहाल है और गर्मी बढ़ने के साथ ही बाजारों से रौनक भी गायब है। मौसम विभाग में दो दिनों तक गर्जन के साथ तेज हवाएं और पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है लेकिन मैदान जिलों में फिलहाल मौसम बदलने का कोई आसार नहीं है। पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम जानकार डॉक्टर आरके सिंह के अनुसार मौसम में नमी बढ़ने से पसीना ज्यादा निकल रहा है जिससे लोगों को 4 डिग्री अधिक गर्मी महसूस हो रही है। बीते सोमवार को तापमान में 1 डिग्री की कमी देखने को मिली थी लेकिन मंगलवार को फिर से दिन उमस भरा रहा। पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है मगर तेज धूप खिलने के कारण फिर से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।