
उत्तराखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बद्रीनाथ धाम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित अस्पताल जनता के द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की। बता दें कि उन्होंने माणा में सहकारिता विभाग के आयोजित कार्यक्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ब्याज रहित कृषि ऋण भी वितरित किया तथा वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बद्रीनाथ में बीते रविवार को भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए। जिसके बाद उन्होंने 50 बैड के चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया जिसे आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ में 1 साल के अंदर 50 बेड वाला अत्याधुनिक चिकित्सालय बनकर तैयार हो जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजीव शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में माणा, बामणी, इंद्रधरा, गजकोटी, पांडुकेश्वर ,हनुमान चट्टी आदि गांवों से आए 245 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में कई जन उपस्थित रहे और इस दौरान बद्रीनाथ में स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित ‘अस्पताल जनता के द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत भी की गई।

