उत्तराखंड:- स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भराड़ीसैण में किया ध्वजारोहण………. कही यह बातें

उत्तराखंड राज्य के उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भराड़ीसैण में ध्वजारोहण किया। राज्य में देश का 77वां स्वतंत्रता दिवस काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गोपेश्वर में बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने भी देश की आजादी का जश्न मनाया और जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा सभी को बधाई दी गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आवाहन से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ग्राम सभा में शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जा रहा है और एक अमृत वाटिका बनाई जा रही है जिसमें 75 फलदार पेड़ लगाए जा रहे हैं और उसकी देखरेख पूरी ग्राम सभा को करनी है। प्रत्येक ग्राम सभा में शहीदों की याद में शीला फलकम का निर्माण किया जा रहा है। शहीदों के आंगन की मिट्टी को अमृत वाटिका दिल्ली में ले जाया जाएगा इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो हमारी नई पीढ़ी है और जो सैनिक हैं तथा जो महिला शक्ति है हम सब मिलकर एक उत्कृष्ट उत्तराखंड का निर्माण करेंगे।