Uttarakhand- अस्पताल गेट पर महिला का प्रसव होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपनाया सख्त रुख….. दिए यह आदेश

देहरादून। बीते 2 दिन पहले हल्द्वानी के अस्पताल गेट पर खटीमा निवासी महिला के प्रसव के बाद स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई है। दरअसल इस बात की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने नाराजगी जताते हुए सचिव स्वास्थ्य को जांच के आदेश दिए हैं उनका कहना है कि 3 दिन के अंदर मामले की जांच कर रिपोर्ट देकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।यदि सरकारी अस्पताल में महिला को प्रसव की सुविधा नहीं मिलती है तो यह अस्पताल की घोर लापरवाही हैं उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। साथ में उन्होंने उप जिला अस्पताल खटीमा एवं सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के द्वारा प्रसव पीड़िता को रेफर किए जाने की भी जांच करने को कहा है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी हुए कहा है कि अस्पतालों में इस तरह की लापरवाही को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो भी अधिकारी एवं कर्मचारी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी और साथ में उन्होंने यह भी कहा कि खुशियों की सवारी योजना के तहत गर्भवती महिला को घर से अस्पताल लाया जाता है एवं जच्चा बच्चा दोनों को सुरक्षित अस्पताल से घर भी पहुंचाया जाता है और यह सेवा निशुल्क होती हैं यदि किसी को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है तो वह टोल फ्री नंबर 102 पर फोन कर सकता है।