Uttarakhand-वीआईपी नंबर वाली स्कॉर्पियो कार से कर रहा था शराब की तस्करी……. आरोपित गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में पुलिस और सरकार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है। बता दे कि देवभूमि को वर्ष 2025 तक नशा मुक्त करने के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसा ही मामला हरिद्वार से सामने आया है जहां वीआईपी नंबर वाले स्कॉर्पियो कार में आरोपित शराब तस्करी कर रहा था जिसका भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है और कार से 22 पेटी देशी शराब बरामद की है। जानकारी के मुताबिक शराब पथरी से तस्करी कर हरिद्वार लाई जा रही थी और हरिद्वार शहर के प्रतिबंधित क्षेत्र में उसे अवैध रूप से बचा जाना था। पूछताछ में एक बड़े धंधेबाज का नाम भी सामने आया है और तीन आरोपितों को नामजद करते हुए पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत पुलिस अभियान जलाकर नशे के खिलाफ कार्यवाही कर रही है और इस तस्करी का भंडाफोड़ इंस्पेक्टर कनखल अमरचंद शर्मा ने मुखबिर की मदद से किया। फिलहाल आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और तलाशी के दौरान 22 पेटी शराब भी बरामद की गई है।