उत्तराखंड राज्य में राज्य निर्वाचन आयुक्त की जिम्मेदारी रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर सुशील कुमार को दी गई है। उन्हें राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है। विदित हो कि सुशील कुमार गढ़वाल आयुक्त के पद से बीते वर्ष रिटायर्ड हुए थे जिसके बाद बीते 8 माह से राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद खाली था अब प्रदेश में पंचायत और निकाय चुनाव को देखते हुए शासन ने सुशील कुमार की नियुक्ति इस पद पर की है।
इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है और सुशील कुमार द्वारा आयोग पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है। सुशील कुमार आयुक्त उत्तराखंड कैडर के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं उन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक और आईपी विश्वविद्यालय नई दिल्ली से एमबीए किया है। राज्य सिविल सेवा में शामिल होने से पहले उन्होंने भारतीय सेवा में इंजीनियर्स कोर में कमीशन प्राप्त अधिकारी के रूप में भी काम किया था।