जितनी ऊंचाई उत्तराखंड के पहाड़ों की है उतना ही समृद्ध उत्तराखंड को बनाना है…… जानिए अल्मोड़ा में क्या बोले प्रधानमंत्री

अल्मोड़ा। आज दिनांक 11 फरवरी 2022 को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया तथा जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा के लिए जीत की लड़ाई भाजपा के कार्यकर्ताओं से ज्यादा जनता लड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रति प्यार और विश्वास यहां पर उपस्थित हुई जनता से झलकता है। तथा कांग्रेस पर भी इस दौरान प्रधानमंत्री ने जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस फूट डालो और लूट लो का फार्मूला अपनाती हैं।

साथ में भाजपा के घोषणापत्र को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र में भी उत्तराखंड के लिए पर्वतमाला परियोजना के तहत काई विकास कार्यों को करने का लक्ष्य रखा है। तथा प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ों की जितनी ऊंचाई है उतना ही समृद्ध और विकसित उत्तराखंड को बनाना है। जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा को जिताने के लिए महिलाओं, युवाओं और किसानों ने कमर कस ली है तथा देवभूमि उत्तराखंड को लेकर उन्होंने बताया कि यह उत्तराखंड की देवभूमि तपस्या की देवभूमि हैं यहां पर किसी का भी छल कपट फलीभूत नहीं होने देंगे। प्रधानमंत्री के आगमन पर अल्मोड़ा के स्टेडियम को काफी तैयारियों के साथ सजाया गया था तथा प्रधानमंत्री के स्वागत में सांसद अजय टम्टा ने अपने विचार रखे तथा कार्यक्रम के दौरान कई भाजपा के कार्यकर्ता भी वहां पर मौजूद रहे।