
उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में 2027 में होने वाले कुंभ मेले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार कुंभ मेला दिव्य और भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कुंभ से संबंधित स्थायी निर्माण कार्यों को अक्टूबर 2026 तक पूरा कर लिया जाए। उन्होंने सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक के दौरान कुंभ के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा की और कहा कि मेले से संबंधित सभी कार्य विस्तारित क्षेत्र तथा मास्टर प्लान को ध्यान में रखते हुए किया जाए। सभी सेक्टर, मार्ग, पार्किंग, घाट आदि स्थलों को चिन्हित किया जाएगा।उच्च स्तरीय बैठक के दौरान व्यवस्थाओं की समीक्षा करके उन्होंने यह निर्देश दिए हैं इसके साथ ही कूड़े के प्रबंधन के लिए कूड़ादान, कचरे को रीसाइकलिंग करने व मोबाइल टॉयलेट की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश भी उन्होंने दिए हैं। इसके साथ ही कहा है कि चेंजिंग रूम भी बनाए जाएंगे व घाटो तथा गंगा तटो पर 24 घंटे सफाई की व्यवस्था की जाएगी और श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ध्यान भी रखा जाएगा।