Uttarakhand:- शिव भक्तों के जयकारों से गूंजा हरिद्वार….. इतने लाख भक्तों ने भरा जल

उत्तराखंड राज्य की धर्मनगरी हरिद्वार हर तरफ से शिव भक्तों के जयकारों से गूंज उठी। धर्म नगरी में लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और ऐसे में भीड़ काफी अधिक बढ़ गई है। चारों तरफ हर हर महादेव के जयकारे लग रहे हैं। बीते मंगलवार को लाखों शिव भक्तों ने हरिद्वार से गंगाजल भरा।

हाईवे और कावड़ पटरी मार्ग पर भी भगवान भोलेनाथ के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है। शिव भक्त गंगाजल लेकर अपने अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं। बता दे कि पंचक खत्म होने के बाद गंगाजल भरने वाले शिव भक्तों की संख्या में काफी बढ़ोतरी होने की संभावना है। पिछले साल चार करोड़ से अधिक शिव भक्त हरिद्वार पहुंचे थे और इस बार यह संख्या और अधिक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हाईवे पर डाक कावड़िए भी नजर आ रहे है। हाईवे से लेकर कावड़ पटरी मार्ग पर शिव भक्तों की भीड़ नजर आ रही है हरकी पैड़ी ब्रह्मा कुंड से लेकर पंतद्वीप, चमगादड़ टापू स्थित कावड़ मेला बाजार और मोती बाजार समेत सभी बाजार और गंगा घाट भक्तों से भरे हुए हैं। अब तक 6.4 0 लाख शिव भक्त गंगाजल लेने के लिए पहुंच चुके हैं।