
उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार त्रिस्तरीय चुनाव में इस बार भाजपा ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। बता दें कि जब से उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ है तब से पहली बार हरिद्वार जिला पंचायत में भाजपा स्पष्ट बहुमत जुटा कर अपना बोर्ड बनाने जा रही है। इस दौरान बीते शनिवार को सात नवनिर्वाचित निर्दलीय सदस्यों ने भाजपा का दामन थाम लिया है और उससे पहले बसपा तथा पांच निर्दलीय सदस्यों द्वारा पार्टी का दामन थाम लिया गया था ।
दरअसल जिला पंचायत में हमेशा से ही भाजपा अपना बोर्ड बनाने के लिए तरसती आ रही थी लेकिन अब जाकर स्पष्ट बहुमत जुटाकर भाजपा अपना बोर्ड बनाने जा रहे हैं। चुनाव से पहले क्षेत्र में भाजपा ने बसपा व कांग्रेस में सेंधमारी करके अपनी जड़ें भी मजबूत की थी और इन सबमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका क्षेत्रीय सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की रही और पंचायत चुनाव में भी वही रणनीति अपनाई गई जो कि भाजपा द्वारा चंपावत उपचुनाव में अपना ही गई थी। भाजपा अधिकृत 14 प्रत्याशी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जीत दर्ज करने में सफल रहे जिसके बाद कई नव निर्वाचित प्रत्याशियों ने भाजपा का दामन थामा।
