Uttarakhand-हरदा ने की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जमकर तारीफ…… दी यह सलाह

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जमकर तारीफ की। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उत्तरकाशी प्रवास के दौरान मडुवे के बीच की बुवाई करने की पूर्व सीएम ने खूब सराहना की और साथ में उन्होंने यह सलाह भी दी कि कांग्रेस सरकार के दौरान मडुवे को प्रोत्साहन देने की जो नीति बनाई गई थी उसे लागू किया जाना चाहिए। दरअसल उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार और रविवार को उत्तरकाशी के दौरे पर रहे इस दौरान उन्होंने सुबह खेत में पावर वीडर चलाया और बीज बोया जिसके बाद उनकी तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रसारित हुई और इन तस्वीरों पर पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मडुवे की बुवाई करते देख काफी अच्छा लग रहा है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो उस दौरान मडुवे के समर्थन मूल्य समेत सारे मोटे अनाज और मिर्च की खेती में बोनस देने की योजना शुरू की गई थी एक बार इस नीति को फिर से शुरू किया जाना चाहिए क्योंकि मडुवा अब खूब प्रचारित हो रहा है। उन्होंने यह सलाह देते हुए कहा कि राजनीति में पार्टी से परहेज होता है लेकिन योजनाओं से परहेज नहीं होता और एक बार फिर से भाजपा को कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान चली नीति को फिर से शुरू करना चाहिए।