Uttarakhand:- राज्य के इस क्षेत्र में गुलदार ने मचाई दहशत…..12 बकरियां और एक महिला को बनाया निवाला

उत्तराखंड राज्य में गुलदार ने काफी दहशत मचाई हुई है। बता दे कि जंगली जानवरों का आतंक रुड़की क्षेत्र में भी काफी अधिक देखने को मिल रहा है। गुलदार की धमक से लोगों में डर बैठ गया है और वन विभाग की टीम ने गश्त करना भी शुरू कर दिया है।

रुड़की के नगला इमरती क्षेत्र में गुलदार की धमक से दहशत का माहौल है। गुलदार ने बीते सोमवार को एक महिला को भी अपना निवाला बनाया और आज करीब 12 बकरियों को मार डाला। स्थानीय लोगों के अनुसार बकरियों और महिला को निशाना बनाने वाले अलग-अलग गुलदार बताएं जा रहे हैं। घटना के बाद से वन विभाग की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही है और लोगों में काफी भय का माहौल भी है।