Uttarakhand – राज्य में गुलदार ने मचाई दहशत……. शहरी क्षेत्रो में भी दे रहा है दस्तक

उत्तराखंड राज्य में गुलदार ने दहशत मचाई हुई है। बता दे कि गुलदार अब शहरी क्षेत्र में भी दिखाई दे रहा है और वन विभाग ने गुलदार प्रभावित इलाकों में बड़े बोर्ड लगाने शुरू कर दिए हैं। देहरादून में भी चीड़ोवाली में गुलदार दिखाई दिया और वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने का प्लान बनाया है।

राज्य की राजधानी देहरादून में गुलदार की दहशत फैली हुई है और चीड़ोवाली में तो गुलदार पकड़ में भी नहीं आ रहा है और ना ही उसकी दहशत कम हो रही है। बीते शनिवार को भी वहां पर गुलदार के पंजों के निशान दिखाई दिए जब डीएफओ मसूरी वैभव कुमार को इस मामले में सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने क्षेत्र में पिंजरे लगवाए तथा पूरे इलाके की काबिल करवाई। रेंजर राकेश नेगी के अनुसार क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है और उन्हें गश्त के दौरान गुलदार के पंजों के निशान मिले हैं। निशान पुराने हैं लेकिन गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए हैं और गुलदार को ट्रेकुलाइज करने के लिए डॉक्टरों की टीम को भी तैनात कर दिया गया है तथा लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि अंधेरे में घरों से बाहर न निकले।