उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय जिलों में इन दिनों में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है बता दें कि पर्वतीय क्षेत्रों में मानव और गुलदार के बीच काफी टकराव हो रहे हैं। अल्मोड़ा के द्वाराहाट में मां और बेटी समेत 3 लोगों से आमना-सामना होने के बाद गुलदार ने दैना गांव के एक बुजुर्ग को अपना निवाला बना लिया है। बता दें कि बुजुर्ग का शव 18 घंटे बाद बरामद किया गया है और शरीर का आधा हिस्सा गुलदार पहले ही खा चुका है। यहां तक कि गम और गुस्से के बीच नाराज चल रहे ग्रामीणों ने बुजुर्ग के शव को नहीं उठाने दिया तथा गांव वालों का कहना है कि गुलदार को पकड़वाने के लिए पिंजरा लगाना चाहिए। जानकारी के मुताबिक 65 वर्षीय मोहन राम गाय चराने के लिए गए थे तभी झाड़ियों में पहले से घात लगाए हुए गुलदान ने उन पर हमला कर दिया और घसीटकर ले गया। उनकी लाश गांव से 1 किलोमीटर की दूरी पर मिली। बता दें कि गुलदार उनके शरीर का आधा हिस्सा खा गया था। इस घटना का संयुक्त मजिस्ट्रेट जयकिशन, तहसीलदार मनीषा मारकाना व नायब तहसीलदार हेमंत मेहरा ने मुआयना किया
Recent Posts
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर
- Uttarakhand:- राज्य की झोली में एक और स्वर्ण पदक…..पढ़े पूरी खबर