Uttarakhand- दहेज में कार न देने पर वर पक्ष ने बारात लाने से किया इनकार….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के लक्सर से दहेज का मामला सामने आया है। बता दें कि यहां वर पक्ष ने वधू पक्ष की तरफ से दहेज में कार ना देने पर बारात लाने से इनकार कर दिया। मामले को लेकर परिवार की पंचायत हुई और वर पक्ष के लोगों ने पंचायत का निर्णय मानने से भी इंकार कर दिया। जानकारी के मुताबिक नमतपुर गांव निवासी युवती की शादी नगला गांव निवासी युवक से तय हुई थी और इनकी बारात दिसंबर में आनी थी लेकिन उससे पहले विवाह में मध्यस्थता कर रहे बिचौलिए ने युवती के परिवार वालों को बताया कि वर पक्ष के लोग ₹200000 और कार दहेज में मांग रहे हैं तो उसके बाद युवती के स्वजनो ने वर पक्ष के लोगों से बात की और इतना दहेज देने में असमर्थता जताई जिसके बाद वर पक्ष ने बारात लाने से मना कर दिया और दोनों पक्षों की तरफ से पंचायत बैठी लेकिन वर पक्ष ने पंचायत की बात भी नहीं मानी और यह लोग अपनी मांग पर अड़े रहे।