
उत्तराखंड राज्य में आने वाले बाहरी राज्यों के वाहनों के प्रवेश पर अब ग्रीन टैक्स लगाया जाएगा जिसकी शुरुआत दिसंबर से होगी। अधिकारियों के अनुसार इस निर्णय का उद्देश्य राज्य में प्रदूषण नियंत्रण, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देना है। दिसंबर से बाहरी राज्यों के वाहनों पर ग्रीन टैक्स वसूला जाएगा राज्य के अतिरिक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह के अनुसार राज्य की सीमाओं पर लगाए गए स्वचालित नंबर प्लेट पहचान कैमरे वाहनों का पंजीकरण नंबर दर्ज करेंगे। कैमरों की संख्या भी बढ़ाकर 37 कर दी गई है और टैक्स वसूलने के लिए विक्रेता कंपनी की नियुक्ति की गई है।


