उत्तराखण्ड राज्य में अब चार धाम यात्रा के लिए केवल उन व्यवसायिक वाहनों को ग्रीन कार्ड जारी किया जाएगा जिनमें जीपीएस लगा होगा और बिना जीपीएस लगाए व्यवसायिक वाहनों को चार धाम यात्रा में वाहन संचालन के लिए ग्रीन कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। परिवहन विभाग द्वारा इसके लिए व्यवसायिक वाहन स्वामियों को जीपीएस लगाने के लिए जो समय सीमा दी गई थी वह समाप्त हो चुकी है और अब बिना जीपीएस लगे वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। बता दें कि वाहनों की तेज रफ्तार ही प्रमुख रुप से सड़क दुर्घटनाओं का कारण है और वाहनों पर नजर रखने के लिए सरकार ने सभी वाहनों में जीपीएस आधारित व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस सिस्टम लगाना अनिवार्य किया है। सरकार ने गत वर्ष चार धाम यात्रा से पहले जीपीएस वाहनों में लगाना अनिवार्य किया था। वाहन स्वामियों के विरोध को देखते हुए से 1 वर्ष तक के लिए इसे टाल दिया गया और इस बार फिर से इसे शुरू किया गया इसके लिए वाहन स्वामियों को समय दिया गया और अब वह समय समाप्त हो चुका है तथा जिस वाहन स्वामी ने वाहन में जीपीएस नहीं लगाया है उसके लिए ग्रीन कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।
Recent Posts
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली