उत्तराखंड राज्य में इस बार जो भी छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दे कि पहली बार छात्र-छात्राओं को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तर्ज पर टेली हेल्पलाइन की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से विशेषज्ञों की टीम को विषय वार तैयार किया गया है साथ ही काउंसलर भी निशुल्क परामर्श देंगे।
1 फरवरी से छात्रों को यह सुविधा मिलनी प्रारंभ हो जाएगी। बता दे कि पहली बार बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले बच्चों को यह मनोवैज्ञानिक परामर्श की सुविधा मिलेगी। बोर्ड की परीक्षा आगामी 27 फरवरी से शुरू होने वाली है और ऐसे में छात्र टेली हेल्पलाइन नंबर पर शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक अपने सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते हैं तथा व्हाट्सएप पर भी सवाल पूछ सकते हैं। संघ के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार नौटियाल के अनुसार इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी के साथ बैठक कर विशेष रणनीति बनाई गई है और 37 सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम छात्र-छात्राओं के लिए तैयार की गई है। इस टीम में तीन काउंसलर भी शामिल है जो निशुल्क अपनी सुविधा देंगे और छात्र-छात्राएं इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 9412173212 और 7017515279 पर संपर्क कर सकते हैं।