Uttarakhand- ग्राफिक एरा ने मनाया बच्चों की कामयाबी का जश्न….. अभिभावकों का किया गया अभिनंदन

देहरादून। राज्य में डिग्री मिलने से पहले 50.17 लाख रुपये तक पैकेज पाने वाले छात्र-छात्राओं की कामयाबी का ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में जश्न मनाया गया तथा इस दौरान छात्र छात्राओं के साथ ही उनके अभिभावक भी इस जश्न का केंद्र रहे।व साथ में उन छात्र-छात्राओं को ₹100000 तक नगद पुरस्कार भी दिए गए जिनका नाम दुनिया की टॉप 30 कोडर्स की लिस्ट में शामिल है। कार्यक्रम के दौरान ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला का कहना था कि गूगल समेत देश और दुनिया के कई अन्य कंपनियों ने इस सत्र में 3900 से अधिक छात्र छात्राओं को बेहतरीन पैकेज पर प्लेसमेंट दिया है, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दुनिया के 87 देशों में प्रतियोगिता के बाद विश्व के 30 टॉप कोडर्स चुने गए हैं उनमें 5 कोडर्स ग्राफिक एरा के भी हैं और यह उनके लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।