कहते हैं कि दुनिया में पैसा एक ऐसी चीज है जिसके लिए लोग अपने रिश्तो को तक नहीं देखते और पैसे के लिए अपनों की ही जान ले लेते हैं। रुड़की से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पर खर्चे के लिए रुपए नहीं देने पर पोते ने गंडासे से दादी की गर्दन काट दी और उन्हें मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल यह मामला काशीपुर गांव निवासी लीलावती की हत्या का है जिसके पोते ने उसकी हत्या तक कर दी जब वह घर में अकेली थी। बता दें कि रिंकू अपनी दादी से पैसे मांगता था और दादी के अलावा वह बुआ से भी कई बार पैसे मांगता था इस बात को लेकर कई बार उसका झगड़ा भी हुआ और जब उसे दादी ने पैसे नहीं दिए तो घर में दादी को अकेले पाकर उसने दादी की गंडासे से गर्दन काटकर हत्या कर दी। जिसके बाद यह मुकदमा पुलिस में दर्ज करवाया गया और पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी तथा आरोपी पोते रिंकू को गिरफ्तार कर लिया।बता दें कि रिंकू नशे का आदी हो गया था जिस कारण वह बार-बार पैसे मांगता था जब दादी और बुआ ने रुपए देने से मना कर दिया तो उसने दादी की हत्या कर दी इतना ही नहीं बल्कि उसने दादी के शरीर से आधे कपड़े भी उतार दिए ताकि घटना को दूसरा रूप दे सके।
Recent Posts
- गरुड़ – यूथ क्लब सर्कल आफ होप के 12 सदस्यीय दल ने बैजनाथ लेक में चलाया स्वच्छता अभियान
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर