Uttarakhand- पैसे नहीं मिलने पर पोते ने दादी को उतारा मौत के घाट…… आरोपी गिरफ्तार

कहते हैं कि दुनिया में पैसा एक ऐसी चीज है जिसके लिए लोग अपने रिश्तो को तक नहीं देखते और पैसे के लिए अपनों की ही जान ले लेते हैं। रुड़की से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पर खर्चे के लिए रुपए नहीं देने पर पोते ने गंडासे से दादी की गर्दन काट दी और उन्हें मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल यह मामला काशीपुर गांव निवासी लीलावती की हत्या का है जिसके पोते ने उसकी हत्या तक कर दी जब वह घर में अकेली थी। बता दें कि रिंकू अपनी दादी से पैसे मांगता था और दादी के अलावा वह बुआ से भी कई बार पैसे मांगता था इस बात को लेकर कई बार उसका झगड़ा भी हुआ और जब उसे दादी ने पैसे नहीं दिए तो घर में दादी को अकेले पाकर उसने दादी की गंडासे से गर्दन काटकर हत्या कर दी। जिसके बाद यह मुकदमा पुलिस में दर्ज करवाया गया और पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी तथा आरोपी पोते रिंकू को गिरफ्तार कर लिया।बता दें कि रिंकू नशे का आदी हो गया था जिस कारण वह बार-बार पैसे मांगता था जब दादी और बुआ ने रुपए देने से मना कर दिया तो उसने दादी की हत्या कर दी इतना ही नहीं बल्कि उसने दादी के शरीर से आधे कपड़े भी उतार दिए ताकि घटना को दूसरा रूप दे सके।