
उत्तराखंड राज्य में सरकार द्वारा भारत स्काउट एंड गाइड्स की इकाइयां अनिवार्य रूप से स्थापित करने का प्लान बनाया जा रहा है। बता दें कि उत्तराखंड के मदरसों के लिए भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने नया फरमान जारी किया है और सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है, कि राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों में भारत स्काउट एंड गाइड्स की इकाईयां अनिवार्य रूप से स्थापित करी जाएंगी और सभी जिलों में स्काउट मास्टर तैनात किए जाएंगे। इसके लिए शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। बता दें कि शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने बीते बुधवार को विद्यालय शिक्षा महानिदेशालय ननूरखेड़ा में भारत स्काउट एंड गाइड्स उत्तराखंड की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने यह निर्देश जारी किए कि सभी शिक्षण संस्थानों में अनिवार्य रूप से भारतीय स्काउट एंड गाइड स्थापित होनी चाहिए इससे ना सिर्फ बच्चों को शिक्षा मिलेगी बल्कि अनुशासन और व्यावहारिक नैतिक मूल्यों का ज्ञान भी उन्हें प्राप्त होगा।उनका कहना था कि इन निर्देशों का पालन ना सिर्फ सरकारी शिक्षण संस्थानों बल्कि निजी शिक्षण संस्थानों में भी होगा। संस्कृत विद्यालयों तथा मदरसों में भी यह व्यवस्था लागू की जाएगी। साथ में उच्च शिक्षा के तहत महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में रोवर रेंजर की इकाइयां स्थापित करने के निर्देश दिए हैं और अब जल्द ही सभी जिलों में जिला स्काउट मास्टर के रिक्त पदों पर तैनाती की जाएगी।
