
उत्तराखंड राज्य में अब नए नियमों के तहत दारोगाओ का चुनाव होगा। बता दें कि अब दरोगा भर्ती के लिए लिखित परीक्षा पहले होगी और उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी। नए पैटर्न से जल्द ही पुलिस मुख्यालय 350 पदों पर दरोगा की भर्ती करने वाला है। बता दे कि पुलिस विभाग में सिपाही या दरोगा भर्ती के लिए एक से डेढ़ लाख तक आवेदन आते हैं और सबकी शारीरिक परीक्षा आयोजित करवाना एक चुनौती बन जाता है इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा ली जाती है जिसमें खाली पदों से करीब 3 गुना ज्यादा अभ्यर्थी चुनिए जाते हैं लेकिन अब पुलिस विभाग यह पैटर्न बदलने के लिए दरोगा भर्ती नियमावली में परिवर्तन करना चाहता है और इसके लिए पहले लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई जाएगी और इस नई नीति के तहत 350 दारोगाओ की भर्ती की जाएगी।
