Uttarakhand -: खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने उठाया यह कदम👇

अब खिलाड़ियों के लिए खेल विभाग द्वारा लगाए जाने वाले विशेष प्रशिक्षण शिविरों में उन्हें 250 रूपए भोजन भत्ता मिलेगा| पहले खिलाड़ी को 150 रूपए भोजन भत्ता दिया जाता था| अब खेल निदेशालय ने इसमें 100 रुपए का इजाफा करते हुए 250 रुपए की राशि निर्धारित की है|


बता दें कि वर्ष 2024 में प्रदेश में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों को देखते हुए सरकार ने भोजन भत्ता बढ़ाया है ताकि खिलाड़ियों के लिए लगने वाले विशेष प्रशिक्षण शिविर में उन्हें अच्छी डाइट के हिसाब से खाना मिल सके|


खिलाड़ियों को शिविर में पहले दाल, चावल, रोटी, सलाद आदि भोजन मिलता था| भोजन भत्ते की राशि बढ़ने पर खिलाड़ियों को इन व्यंजनों के साथ ही कुछ अच्छी डाइट मिलने की उम्मीद है|


खेल निदेशालय की ओर से जल्द इस संबंध में शासनादेश जारी किया जाएगा|
बता दें कि पूर्व में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खेल छात्रावास में रहने वाले खिलाड़ियों के लिए 175 रुपए प्रति डाइट को बढ़ाकर 225 रुपए कर दिया था|


खेल निदेशक जितेंद्र कुमार सोनकर का कहना है कि ‘विशेष प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को 150 रूपए भोजन भत्ते के हिसाब से टाइट दी जाती है, लेकिन अब खिलाड़ियों को 250 रूपए भोजन भत्ता दिया जाएगा| प्रदेश में खेलो व खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ऐसा किया जा रहा है|’