
हरिद्वार| शासन ने हरिद्वार जिले के आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा को हटा दिया है| उन्हें हरिद्वार में जहरीली शराब से मौत के मामले में प्राथमिक जांच में लापरवाही बरतने का दोषी पाया गया है| अब उन्हें सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर मुख्यालय देहरादून भेजा गया है| इससे पूर्व आबकारी विभाग के 9 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था|
इस संबंध में विभागीय सचिव हरिचंद्र सेमवाल ने आदेश जारी कर दिए हैं| जिसमें कहा गया है कि हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ एवं शिवगढ़ में शराब पीने से लोगों की मौत की अपर आबकारी आयुक्त से प्रारंभिक जांच कराई गई थी| अपर आबकारी आयुक्त की जांच में जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा की लापरवाही एवं कार्य में शिथिलता सामने आई है| इसके आधार पर उन्हें इस पद से हटाकर देहरादून मुख्यालय में तैनात किया गया है|
