उत्तराखंड में आंदोलन कर रहे बेरोजगारों के लिए सरकार की तरफ से राहत की खबर सामने आई हैं सरकार ने उत्तराखंड पुलिस में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दे दी है। उत्तराखंड पुलिस भर्ती में 1521 कॉन्स्टेबल तथा 197 दरोगा पदों पर भर्तियां निकाली गई है जिसके लिए सरकार द्वारा जल्द ही विज्ञप्ति भी जारी कर दी जाएगी।
दरअसल बीते 7 साल से उत्तराखंड में कोई पुलिस भर्तियां नहीं निकली जिसकी वजह से बेरोजगार युवाओं में काफी आक्रोश है तथा युवा कई आंदोलन भी कर रहे थे। तथा बीते शुक्रवार को भी बेरोजगार युवा उत्तराखंड पुलिस भर्ती की मांग को लेकर सीएम आवास कूच कर रहे थे मगर उन्हें रास्ते में ही पुलिस द्वारा रोक दिया गया जिससे पुलिस और युवाओं के बीच झड़प भी हुई। सरकार ने यह आश्वासन दिया है कि आगामी चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले ही उत्तराखंड पुलिस भर्ती को लेकर विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी।