![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य में ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए खुशखबरी सामने आई है। बता दे कि पिथौरागढ़ के मुनस्यारी तहसील में चार नए ट्रैकिंग रुटों को हरी झंडी मिल चुकी है। इसके लिए काफी लंबे समय से मांग की जा रही थी और अब ट्रैकर नए रूट बन जाने के बाद अपना शौक पूरा कर पाएंगे जिससे पर्यटन के विकास को भी बल मिलेगा। सीमांत तहसील मुनस्यारी में देश और विदेश के पर्यटक काफी अधिक संख्या में आते हैं। उच्च हिमालयी क्षेत्र में ट्रैकिंग रूट बने हुए हैं लेकिन निचले क्षेत्र में रूट कम है इसलिए यहां पर चार नए ट्रैकिंग रूटों को हरी झंडी दिखा दी गई है। अधिकांश पर्यटक वाहनों की जगह ट्रैकिंग करना पसंद करते हैं। पर्यटन विभाग ने मुनस्यारी और उसके आसपास के क्षेत्र में ट्रैकिंग रूट बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजे थे जिन पर शासन ने स्वीकृति दे दी है और ट्रैकिंग रूट बनाने के लिए एक करोड़ रुपए की धनराशि भी जारी कर दी गई है। बता दे कि ट्रैकिंग से मुनस्यारी में पर्यटकों की संख्या भी लगातार बढ़ेगी।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)