Uttarakhand:- सरकार ने बेटियों को दिया तोहफा…… उच्च शिक्षा के लिए हर साल मिलेगी धनराशि

उत्तराखंड राज्य में सरकार बेटियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। राज्य में अब उच्च शिक्षा के लिए हर वर्ष बेटियों को कुछ धनराशि दी जाएगी। उच्च शिक्षा में बेटियों की भागीदारी बढ़ाने को लेकर नंदा गौरा योजना में बदलाव किया जाएगा और विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा निर्देश दिए गए हैं।

नंदा गौरा योजना के तहत बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए सरकार द्वारा हर वर्ष कुछ धनराशि दी जाएगी इसके लिए इस योजना में बदलाव किया जाएगा और इस मामले में एक महीने के अंतर्गत विस्तृत रूप रेखा तैयार करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए हैं। वर्तमान समय में सरकार द्वारा नंदा गौरा योजना के तहत बेटियों के जन्म पर ₹11000 और उसके 12वीं पास करने पर 51000 की धनराशि दी जाती है लेकिन सरकार अब इस योजना में बदलाव करने जा रही हैं। इस मामले में सरकार सुकन्या समृद्धि योजना से नंदा गौरा योजना को जोड़ते हुए हर साल पा lत्र बेटियों के खाते में कुछ धनराशि डालेगी जो कि 10000 या इससे अधिक हो सकती हैं और इससे बेटियों को शिक्षा प्राप्त करने की प्रेरणा मिलेगी और उच्च शिक्षा में बेटियों का प्रतिभाग भी बढ़ेगा।