देहरादून| अब अवैध कटान मामले में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई होगी| मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण आरके सुधांशु के मुताबिक, चकराता की कनासर रेंज में काटे गए हरे पौधों के मामले में विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है| इस मामले में बड़ी कार्रवाई होगी|
दरअसल, चकराता वन प्रभाग की कनारस रेंज में वन विभाग अब तक करीब 4000 स्लीपर बरामद कर चुका है| शुरुआती छापेमारी के दौरान कई ग्रामीणों ने कहा कि यह नापखेत के तहत माफी की लकड़ी है, लेकिन जैसे-जैसे कार्रवाई आगे बढ़ी ग्रामीण ने जगह-जगह छिपाए गए स्लीपर खुद इधर-उधर फेंक दिए|
इस संबंध में प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण आरके सुधांशु का कहना है कि पुरोला के टौंस वन प्रभाग की रिपोर्ट शासन को मिल चुकी है| इसका परीक्षण कराया जा रहा है| दोषी पाए गए अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कोई बड़ी कार्यवाही हो सकती है, लेकिन चकराता मामले में शासन को वन मुख्यालय की शुरुआती रिपोर्ट का इंतजार है|