Uttarakhand- राजभवन से मिली हरी झंडी……. विधानसभा सत्र के लिए अधिसूचना जारी

उत्तराखंड राज्य में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए राजभवन से हरी झंडी मिलने के बाद बीते मंगलवार को विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें कि शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से देहरादून में शुरू होने जा रहा है। 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक शीतकालीन सत्र देहरादून में आयोजित करने का प्रस्ताव विधाई विभाग द्वारा विधानसभा को भेजा गया था इसके बाद विधानसभा सचिवालय ने इसे अनुमोदन के लिए राजभवन भेज दिया। राजभवन से हरी झंडी मिलने के बाद अब विधानसभा सचिवालय द्वारा सत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई हैं। बता दें कि सत्र की तिथि और स्थान तय करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण द्वारा सर्वदलीय बैठक भी आयोजित की गई थी। कांग्रेस विधानसभा सत्र गैरसैंण में कराने के पक्ष में है लेकिन वहां आवश्यक सुविधाएं ना होने के कारण काफी प्रश्न भी खड़े हो रहे हैं। बता दें कि नियमानुसार सत्र कराने के लिए अब कसरत तेज कर दी गई है और विधानसभा सत्र के लिए सरकार तेजी से तैयारियां कर रही है।