Uttarakhand:- हस्तशिल्प की दुकान में आग लगने से खाक हुआ लाखों का सामान….. शुरू हुई जांच

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर हस्तशिल्प की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरा सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार देर रात की है जब अपर रोड पर एक हैंडीक्राफ्ट की दुकान में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते सारा सामान जलकर राख हो गया और आसपास के लोगों में भी अफरा तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है और अब आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Recent Posts