
उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले में बीते 17 सितंबर 2022 को शनिवार के दिन गुजरात के यात्रियों की बस में अचानक आग लग गई। जिससे कि बस में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया और बस भी पूरी तरह जलकर कबाड़ हो गई। बस में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि की कोई खबर नहीं है लेकिन बस में रखा यात्रियों का सामान पूरी तरह जल गया है। इस मामले में जांच कर रहे डाकपत्थर चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह गोसाई द्वारा जानकारी दी गई कि बस में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।
बता दें कि बस में सवार सभी यात्री गुजरात के हैं जो कि चार धाम यात्रा पर जा रहे थे मगर बीच रास्ते में बस में आग लग गई और बस में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया। बता दें कि चलती बस में लगी आग पर पुलिस और फायर सर्विस की टीम ने समय पर काबू पा लिया जिसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित दूसरी बस से उनके गंतव्य की ओर भेज दिया गया। इस हादसे की सूचना मिलते ही डाकपत्थर चौकी के प्रभारी और फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंच गई तथा समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस द्वारा बताया गया कि बस में आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है। बता दें कि बस में कुल 28 यात्री सवार थे जिसमें 21 यात्री गुजराती, दो टूर गाइड, चार कुकिंग स्टाफ और एक बस चालक था। इस हादसे के बाद इन सभी यात्रियों को सकुशल दूसरी बस से रवाना कर दिया गया।
