![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य में जो भी युवा या श्रमिक विदेश जाने की चाह रखते हैं उनके लिए अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि उत्तराखंड राज्य के देहरादून में विदेश मंत्रालय अब प्रोटेक्शन ऑफ इमीग्रेंट कार्यालय खोले जा रहा है और इस कार्यालय के लिए भवन की तलाश की जा रही है। यानी कि उत्तराखंड से अब जिसे भी विदेश जाना है उसे इधर- उधर नहीं भटकना पड़ेगा बल्कि वह आसानी से विदेश जा सकता है। यहां तक कि उत्तराखंड से हर साल बड़ी संख्या में युवा और श्रमिक विदेशों में नौकरी व अध्ययन के लिए आवेदन करते हैं लेकिन विदेश जाने की प्रक्रिया की समुचित जानकारी के अभाव में कई बार वह गलत व्यक्तियों के चंगुल में भी फस जाते हैं और उनके बहुत पैसे भी बर्बाद होते हैं लेकिन अब युवा और श्रमिक विदेश आसानी से जा सकते हैं। कई बार तो युवाओं को वीजा के लिए भी लंबा इंतजार करना पड़ता है और प्रदेश में अवैध रूप से विदेश भेजने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए प्रदेश सरकार ने केंद्र से यहां एक कार्यालय खोलने का अनुरोध किया था जो कि अब पूरा होने वाला है। बीते अप्रैल माह में विदेश मंत्रालय की एक टीम देहरादून आई थी और यहां के अधिकारियों से बात करने के बाद पीओई खोलने का आश्वासन दिया गया है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)