Uttarakhand- छठ पूजा में अर्घ्य देने वाले व्रतियों के लिए खुशखबरी…… पढ़े पूरी खबर

छठ पूजा के पर्व पर रुड़की में अर्घ्य देने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी सामने आई है। बता दे कि चार दिवसीय छठ पर्व की शुरुआत हो चुकी है और इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए यह राहत की खबर है कि श्रद्धालु पर्याप्त पानी में खड़े होकर अर्घ्य दे पाएंगे।

श्रद्धालुओं की चिंता को देखते हुए गंगनहर में 1000 क्यूसेक पानी और अधिक बढ़ा दिया गया है इस समय छठ पर्व शुरू हो चुका है और श्रद्धालु व्रत की तैयारी में जुटे हुए हैं। गंगनहर के घाटों की भी विशेष साफ सफाई की गई है इसके अलावा लाइटिंग की व्यवस्था भी की जा रही है। श्रद्धालुओं द्वारा घाटों पर वेदी भी बना दी गई है और श्रद्धालुओं को बीते दिनों गंगनहर में कम पानी की चिंता सता रही थी जिसे दूर कर दिया गया है। श्रद्धालुओं ने पानी बढ़ाने की मांग की थी और अब नहर में 1000 क्यूसेक पानी की बढ़ोतरी कर दी गई है जिससे श्रद्धालुओं को अर्घ्य देने में कोई कठिनाई नहीं होगी। बता दे कि श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।