उत्तराखंड -: सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी, मिलेगी तीन हजार रुपये तक छात्रवृत्ति

उत्तराखंड सरकार स्कूलों में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को हर महीने 600 रुपए से लेकर 3,000 रुपए तक छात्रवृत्ति देगी|


इस संबंध में विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है|


सीएम धामी के निर्देशों पर शुरू होने वाली इस योजना के तहत चयन की प्रक्रिया दो तरह से होगी| सरकार की योजना अधिक से अधिक मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति देने की है ताकि बच्चे स्कूल जाने को प्रेरित हो और उनमें पढ़ाई के प्रति अधिक रूचि उत्पन्न हो| छात्रवृत्ति हेतु 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं का चयन बोर्ड की परीक्षा की वरीयता सूची के आधार पर होगा| जबकि कक्षा 6 व 8 के छात्रों का चयन परीक्षा के आधार पर होगा| यह परीक्षाएं विकासखंड स्तर पर आयोजित होंगी| हर ब्लाक के परीक्षा में शामिल हुए श्रेष्ठ 10% छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति दी जाएगी| इसमें कक्षा 6 में चुने गए छात्रों को सातवीं तक और कक्षा आठ के छात्रों को 9वीं तक छात्रवृत्ति मिलेगी| साथ ही दसवीं में चुने गए छात्रों को 12वीं तक तथा 12वीं के छात्रों को स्नातक तक छात्रवृत्ति दी जाएगी|


बताते चलें कि वरीयता सूची में शामिल 12वीं के छात्रों को चयन के बाद हर महीने 3,000 रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी| दसवीं के चयनित छात्र के लिए 2,000 रुपए प्रतिमाह की छात्रवृत्ति प्रस्तावित है| सरकार की इस योजना का मकसद प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाना और ड्रॉप आउट को कम करने के लिए छात्रवृति योजना लाने की है|
इसके लिए सरकार 100 करोड़ से अधिक की धनराशि का प्रावधान करेगी| जिस पर सैद्धांतिक सहमति हो चुकी है| यह प्रस्ताव कैबिनेट बैठक में लाया जाएगा|
शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत के अनुसार, सरकार छात्रवृत्ति की बड़ी योजना लाने जा रही है| इस तरह की छात्रवृत्ति योजना शुरू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा|