Uttarakhand -: रिसर्च स्कॉलर्स के लिए अच्छी खबर

देहरादून| उच्च शिक्षा में शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रति वर्ष शोधार्थियों को राज्य सरकार की ओर से छात्रवृत्ति दी जाएगी| जिसके लिए राज्य स्तरीय रिसर्च फाउंडेशन का गठन किया जाएगा|
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि, उच्च शिक्षा को रोजगारपरक एवं गुणवत्ता युक्त बनाने हेतु प्रत्येक निजी और सरकारी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के लिए न नैक मूल्यांकन करना अनिवार्य होगा| शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार परीक्षा फल घोषित नहीं करने वाले राज्य विश्वविद्यालयों के विरुद्ध कार्यवाही की चेतावनी दी गई है|


शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि, जो उच्च शिक्षण संस्थान नैक मूल्यांकन के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे उसकी मान्यता रद्द करने की कार्यवाही की जाएगी| नैक के लिए राज्य स्तरीय सेल के गठन पर सहमति बनी|
विभागीय मंत्री ने सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को शीघ्र परीक्षा परिणाम घोषित करने के निर्देश दिए हैं, जो विश्वविद्यालय एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार समय पर परीक्षा परिणाम घोषित नहीं करेगा उनके विरुद्ध कार्यवाही होगी| साथ ही सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत एंटी ड्रग्स सेल गठित करने के निर्देश दिए हैं|
कहा कि, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत छात्र-छात्राएं अध्ययन के लिए एक-दूसरे विद्यालयों में भ्रमण कर सकेंगे| इसके लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय संचालित एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य होगा|